मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली:01
सामान्य अध्ययन(GS)
Q.1. निम्नलिखित में से अवध के स्वतन्त्र राज्य का संस्थापक कौन था :-
(a)सफदर जंग
(b) सिराजुददौला
(c) सआदत खाँ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (c) सआदत खाँ
♦अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक
♦सआदत खाँ बुरहान-उल-मल्क
♦ 1722 ई. में अवध का सूबेदार
♦हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया.
♦अनेक सेनापति और उच्च अधिकारी हिन्दू थे
02. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए
सूची-I (संस्थान) सूची-II (शहर)
(A)वन अनुसन्धान संस्थान 1. जोधपुर
(B) भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसन्धान संस्थान 2. नई दिल्ली
(C) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसन्धान संस्थान 3. देहरादून
(D) भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान 4. झाँसी
(a) A-4 B-2 C-3 D-1
(b) A-1 B-3 C-2 D-4
(c) A-3 B-4 C-1 D-2
(d) A-4 B-3 C-1 D-2
Ans. (c) A-3 B-4 C-1 D-2
♦ वन अनुसन्धान संस्थान देहरादून
♦ भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसन्धान संस्थान झाँसी
♦ केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसन्धान संस्थान जोधपुर
♦ भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान नई दिल्ली
03.भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कब स्थापित किया गया है ? :-
(a)1952
(b) 1926
(c) 1936
(d) 1951
Ans. (c) 1936
♦भारत के प्रथम राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना वर्ष 1936 में ‘हैली राष्ट्रीय उद्यान’ (Hailey National Park) के रूप में हुई थी.
♦ यह उद्यान अब जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता है.
04.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I (प्रावधान) सूची-II (अनुच्छेद)
(A) धर्म, वंश, जाति, लिंग, जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का प्रतिषेध 1. अनुच्छेद-22
(B) कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध 2. अनुच्छेद-15
(C) कुछ मामलों में गिरफ्तारी तथा निरोध से संरक्षण 3. अनुच्छेद-24
(D) अस्पृश्यता उन्मूलन 4. अनुच्छेद-17
कूट :
(a)A-1 B-3 C-2 D-4
(b)A-1 B-4 C-2 D-3
(c)A-2 B-4 C-1 D-3
(d)A-2 B-3 C-1 D-4
Ans. (d)A-2 B-3 C-1 D-4
♦ अनुच्छेद-15-धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्म स्थान आधारित भेदभाव का प्रतिषेध.
♦अनुच्छेद-17-अस्पृश्यता के उन्मूलन का प्रावधान.
♦अनुच्छेद-22-गिरफ्तारी व निरोध से संरक्षण.
♦अनुच्छेद-24-कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध.
05. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(a) पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल
(b) विश्व स्वास्थ्य दिवस – 7 अप्रैल
(c) विश्व ओजोन दिवस-16 सितम्बर
(d) विश्व बाघ दिवस – 26 जुलाई
Ans. (d) विश्व बाघ दिवस – 26 जुलाई
♦विश्व बाघ दिवस – 29 जुलाई को मनाया जाता है.
06. भोपाल गैस काण्ड कब हुआ था ?
(a)1982
(b)1983
(c)1984
(d)1986
Ans. (c)1984
♦3 दिसम्बर, 1984 के सुबह में भोपाल (म.प्र.) स्थित यूनियन कार्बाइड प्लांट (Union Carbide Plant) से मिथाइल आइसोसाइनेट (Methyl Isocynate) नामक जहरीली गैस के रिसाव से व्यापक जनहानि हुई.
♦इस आपदा से लगभग 10 000 से अधिक लोग मारे गए तथा 50 हजार से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हुए.
07. भारतीय संविधान में संघवाद निम्नलिखित में से किस देश से लिया गया है:-
(a)इटली
(b) यू.एस.ए.
(c)आस्ट्रेलिया
(d)कनाडा
Ans. (d)कनाडा
08. इंदिरा सागर बांध, खंडवा का संचालन किस कंपनी/संस्था द्वारा किया जा रहा है:-
(a) सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड
(b) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण
(c) नर्मदा हाइड्रो इलेक्ट्रिक विकास निगम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (b) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण
♦सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड- सरदार सरोवर बांध -नव ग्राम, गुजरात
♦नर्मदा हाइड्रो इलेक्ट्रिक विकास निगम – ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना, खंडवा
09. निम्नलिखित में से कौनसा एक वह मुख्य सिद्धान्त है, जिस पर संसदीय प्रणाली संचालित होती है ?
(a) शक्ति के पृथक्करण का सिद्धान्त
(b) कार्यपालिका का विधायिका के प्रति उत्तरदायित्व
(c) न्यायपालिका की सर्वोपरिता
(d) संसद की सर्वोपरिता
Ans. (b) कार्यपालिका का विधायिका के प्रति उत्तरदायित्व
♦भारत में कार्यपालिका का विकास के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व से संसदीय शासन प्रणाली संचालित होती है
10. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब हुआ था ?
(a)9 दिसम्बर, 1946 को
(b)25 दिसम्बर, 1949 को
(c)26 जनवरी, 1949 को
(d)11 नवम्बर, 1946 को
Ans. (a)9 दिसम्बर, 1946 को
♦भारतीय संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा की अध्यक्षता में 9 दिसम्बर, 1946 को दिल्ली में सम्पन्न हुआ.
11.दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तरप्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(a) इटावा
(b) लखीमपुर खेरी
(c) गोरखपुर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (b) लखीमपुर खेरी
♦दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी जनपद में स्थित है. यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एवं समृद्ध जैव विविधता वाला क्षेत्र है. यह राष्ट्रीय उद्यान बाघों और बारहसिंगा के लिए विश्व प्रसिद्ध है.
12. जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा नियुक्त 8 सदस्यीय हंटर समिति में कौन भारतीय सदस्य नहीं था?
(a) साहबजाद सुल्तान अहमद
(b) जगत नारायण
(c) मर चिमन सीतलवाड़
(d) अब्बास तैय्यब जी
Ans. (d) अब्बास तैय्यब जी
♦ भारी जनाक्रोश के कारण ब्रिटिश सरकार ने 8 सदस्यीय हंटर कमेटी की स्थापना जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की जांच के लिए की थी।
♦इस कमेटी में 3 भारतीय सदस्य थे। सुल्तान अहमद, जगत नारायण, सर सीतलवाड़।
♦5 अंग्रेज सदस्य थे- लॉर्ड हन्टर, जॉर्ज रैकिंग, डब्ल्यू. एफ राइस, जॉर्ज बैरो, सर टॉम्स स्मिथ।
13. मध्यप्रदेश में जैविक खेती विकास परिषद का गठन कब किया गया है:-
(a) वर्ष 2014
(b) वर्ष 2013
(c) वर्ष 2012
(d) वर्ष 2011
Ans. (a) वर्ष 2014
♦मध्य प्रदेश में वर्ष 2011 से जैविक नीति लागू की गई है
14. भारत जैसे देशों के लिए संघवाद का श्रेष्ठ स्वरूप है :-
(a)केन्द्रीकृत संघवाद
(b)सहकारी संघवाद
(c)सौदाकारी संघवाद
(d)परस्पर-विरोधी संघवाद
Ans. (b)सहकारी संघवाद
♦भारतीय संघीय शासन सहकारी संघवाद का उदाहरण है. वस्तुतः केन्द्र व राज्य के परस्पर सहयोग-समन्वय से ही शासन व्यवस्था संचालित होती है.
15. आनंदीबेन पटेल मध्यप्रदेश की कौन से क्रम की राज्यपाल बनी थी:-
(a) 24 वीं
(b) 26 वीं
(c) 27 वीं
(d) 25 वीं
Ans. (c) 27 वीं
♦आनंदीबेन पटेल 22 मई 2014 से 7 अगस्त 2016 तक गुजरात की मुख्यमंत्री रहीं
16. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने ‘द फ्री इंडियन लीजन’ नामक सेना बनाई?
(a) मदल लाल धीगरा
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) रासबिहारी बोस
(d) सूर्यसेन
Ans. (b) सुभाष चन्द्र बोस
♦भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान सुभाष चन्द्र बोस ने ‘द फ्री इंडियन लीजन’ नामक सेना का गठन जर्मनी के सहयोग से 1941-42 में जर्मनी में किया।
17. दतिया मेडिकल कॉलेज का चिकित्सा शिक्षा की प्रथम सत्र का शुभारंभ कब हुआ:-
(a) 1 जून 2018
(b) 1 अगस्त 2018
(c) 1 जुलाई 2018
(d) 1 सितंबर 2018
Ans. (d) 1 सितंबर 2018
18. पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में कौन से राज्य का गठन हुआ है:-
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) उत्तराखंड
(d) उपरोक्त तीनों राज्यों का गठन
Ans. (d) उपरोक्त तीनों राज्यों का गठन
♦पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को तथा देहांत 16 अगस्त 2018 को हो गया था
♦ इन के जन्मदिवस पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है
19. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची-II
(a)मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया जाना 1. 42वाँ संशोधन
(b) उद्देशिका में पंथ निरपेक्ष शब्द का जोड़ना 2. 61वाँ संशोधन
(c) जीएसटी को लागू किया गया 3. 102वाँ संशोधन
(d) पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया 4. 101वाँ संशोधन
कूट:-
(a) A-1 B-2 C-3 D-4
(b) A-2 B-1 C-4 D-3
(c) A-2 B-3 C-4 D-1
(d) A-3 B-4 C-1 D-2
Ans. (b) A-2 B-1 C-4 D-3
♦61वाँ संविधान संशोधन (1988) – मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया जाना
♦42वाँ संविधान संशोधन (1976) – इसके अन्तर्गत प्रस्तावना में ‘समाजवादी’, ‘धर्मनिरपेक्ष’, ‘एकता’ और ‘अखण्डता’ आदि शब्द जोड़े गए हैं.
♦ 101वाँ संविधान संशोधन (2017) – इसके द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लागू किया गया.
♦ 102वाँ संविधान संशोधन (2018) – इसके अन्तर्गत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया.
20. लोक सभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष हुआ?
(a)1950
(b) 1951
(c) 1952
(d) 1953
Ans. (c) 1952
♦प्रथम लोक सभा का गठन 17 अप्रैल 1952 को हुआ था. पहले आम चुनाव 25 अक्टूबर, 1951 से 21 फरवरी, 1952 तक सम्पन्न होने के पश्चात् सर्वप्रथम लोक सभा का गठन हुआ था.
21. सरकारिया आयोग का गठन कब किया गया था ?
(a)1985
(b) 1983
(c) 1992
(d) 1978
Ans. (b) 1983
♦केन्द्र-राज्य सम्बन्धों पर विचार करने तथा उसको सुदृढ़ करने हेतु सुझाव देने के लिए न्यायमूर्ति आर.एस. सरकारिया की अध्यक्षता में जून 1983 में एक आयोग गठित किया गया था. पी. शिवरामन तथा डॉ. एस. आर. सेन इसके दो अन्य सदस्य थे.
22. मध्यप्रदेश की वह कौन सी खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड चैंपियनशिप शूटिंग में रजत पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी:-
(a) रोहिणी राजपूत
(b) दिव्या शर्मा
(c) मनीषा कीर
(d) मुस्कान किरार
Ans. (c) मनीषा कीर
♦मनीषा कीर, मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी है और भोपाल की 18 वर्षीय मनीषा गोरेगांव में रहती हैं
23. भारत का पहला विश्व धरोहर शहर कौनसा है ?
(a)जयपुर
(b) अहमदाबाद
(c) दिल्ली
(d) मुम्बई
Ans. (b) अहमदाबाद
♦भारत का पहला विश्व धरोहर शहर अहमदाबाद है. इसे 8 जुलाई, 2017 को विश्व विरासत समिति के 41वें सत्र के दौरान यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कर लिया गया है.
♦गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद विश्व विरासत सूची में शामिल होने वाला भारत का पहला और एशिया का तीसरा (श्रीलंका का गाले और नेपाल का भक्तपुर) शहर है.
24. निम्नलिखित में से किसने ‘दलविहीन लोकतन्त्र’ का सुझाव दिया था ?
(a)जय प्रकाश नारायण
(b) महात्मा गांधी
(c) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Ans. (a)जय प्रकाश नारायण
♦जय प्रकाश नारायण को 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। इन्दिरा गांधी को पदच्युत करने के लिये उन्होने ‘सम्पूर्ण क्रांति’ नामक आन्दोलन चलाया।
25.मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ‘मां तुझे प्रणाम योजना’ कब शुरू की गई है:-
(a) 10 फरवरी 2013
(b) 10 दिसंबर 2013
(c) 10 जून 2013
(d) 10 अक्टूबर 2013
Ans. (c) 10 जून 2013
♦मध्य प्रदेश के युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करने और उन्हें राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य सरकार की महत्वाकांक्षी मां तुझे प्रणाम योजना 10 जून 2013 से प्रारंभ हुई
♦इस योजना का क्रियान्वयन खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया जा रहा है
26. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन असत्य है ?
(a)अनुच्छेद 78 के अन्तर्गत राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री से सूचना प्राप्त करने का अधिकार है
(b) प्रधानमंत्री नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है
(c) अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाए जाने वाले प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर थे
(d) प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के शासनकाल में सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से निकाला गया
Ans. (c) अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाए जाने वाले प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर थे
♦अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाए जाने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह थे.
27. निम्नलिखित में से कौन एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a)बुद्धचरित – अश्वघोष
(b) मृच्छकटिकम् – शूद्रक
(c) मुद्राराक्षस – विशाखदत्त
(d) वृहत्संहिता – आर्यभट्ट
Ans. (d) वृहत्संहिता – आर्यभट्ट
♦वृहत्संहिता वराहमिहिर द्वारा 6वीं शताब्दी में संस्कृत में रचित एक विश्वकोश है, जो मानव रुचि के विविध विषयों पर लिखा गया है. इसमें खगोलशास्त्र, ग्रहों की गति, वर्षा, बादल, वास्तुशास्त्र आदि का वर्णन मिलता है.
28.निम्नलिखित पाठों पर विचार कीजिए?
1. शतपथ ब्राह्मण
2. बृहदारण्यक उपनिषद्
3. आचारांग सूत्र
4. विनयपिटक
उपर्युक्त में से कौनसा/से वैदिक साहित्य से सम्बन्धित नहीं है/हैं ?
(a)केवल 4
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 3 और 2
Ans. (d) 3 और 2
♦शतपथ ब्राह्मण और बृहदारण्यक उपनिषद् वैदिक साहित्यिक ग्रन्थ हैं, जबकि आचारांग सूत्र जैन और विनयपिटक बौद्ध ग्रन्थ है.
29. डॉ.वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल की स्थापना कब हुई थी:-
(a) वर्ष 2012
(b) वर्ष 2013
(c) वर्ष 2014
(d) वर्ष 2015
Ans. (a) वर्ष 2012
30. मध्य प्रदेश का पहला यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय बुरहानपुर जिले में स्थित है वह कौन से विश्वविद्यालय से क्रियान्वित हो रहा है :-
(a) मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय ,भोपाल
(b) रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
(c) सागर विश्वविद्यालय
(d) जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
Ans. (c) सागर विश्वविद्यालय
♦मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय ,भोपाल(1988)
♦रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर(1957)
31. निम्नलिखित में से किसने कहा था, “मेरे लिए प्रत्येक छोटे-से-छोटा कार्य भी इस बात से शासित होता है कि वह मेरे लिए धर्मसम्मत है” ?
(a)स्वामी विवेकानन्द
(b) महात्मा गांधी
(c) वी.डी. सावरकर
(d) सुभाष चन्द्र बोस
Ans. (b) महात्मा गांधी
♦महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था।
32. महात्मा गांधी के राम राज्य के दो सिद्धान्त थे?
(a)सत्य तथा अहिंसा
(b) उचित साधन तथा उचित उद्देश्य
(c) खादी तथा अहिंसा
(d) सत्याग्रह तथा अहिंसा
Ans. (b) उचित साधन तथा उचित उद्देश्य
♦उचित साधन तथा उचित उद्देश्य
33. लंदन ओलंपिक में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र खिलाड़ी कौन रहे :-
(a) वर्षा बर्मन(निशानेबाजी)
(b) असलम शेर(हॉकी)
(c) रीता जैन (टेबल टेनिस)
(d) शिवेंद्र सिंह(हॉकी)
Ans. (d) शिवेंद्र सिंह(हॉकी)
34. हल की संख्या के आधार पर कौनसा मुगल बादशाह राजस्व की वसूली करता था ?
(a)अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans. (a)अकबर
♦अकबर के शासनकाल में दक्कन क्षेत्र से किसान प्रति हल (हल की संख्या) के आधार पर राज्य को भू-राजस्व का भुगतान करना होता था.
♦अकबर के शासनकाल में उत्तर भारत में दीवान टोडरमल द्वारा भूराजस्व वसूली की व्यवस्था लागू की गई थी.
35. श्री शिवराज सिंह चौहान दूसरी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कब बने?
(a) 02 दिसंबर 2008
(b) 12 दिसंबर 2008
(c) 22 दिसंबर 2008
(d) 28 दिसंबर 2008
Ans. (b) 12 दिसंबर 2008
♦श्री शिवराज सिंह चौहान का दूसरा कार्यकाल 12 दिसंबर 2008 से 14 दिसंबर 2013 तक रहा
36. ओलम्पिक खेलों में व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के लिए प्रथम स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी हैं :-
(a)शरत कमल
(b)अभिनव बिंद्रा
(c)विजेंदर कुमार
(d)महेश भूपति
Ans. (b)अभिनव बिंद्रा
♦अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत के एक प्रमुख निशानेबाज हैं ।
♦अभिनव बिंद्रा 11 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
37. मध्यप्रदेश में सड़कों की दृष्टि से सर्वाधिक सड़क वाला जिला कौन सा है :-
(a)सतना
(b)झाबुआ
(c)सीधी
(d)अलीराजपुर
Ans. (c)सीधी
38. निम्नलिखित में कौन एक सही सुमेलित नहीं है :-
(a) एपीकल्चर – शहर की मक्खी
(b)पोमोलॉजी – फलों की खेती
(c)लैक्सिकोग्राफी- गुप्त लिखावट से
(d) जेरोटोलॉजी – वृद्ध व्यक्तियों का अध्ययन
Ans. (c)लैक्सिकोग्राफी- गुप्त लिखावट से
♦ लेक्सिकोग्राफी (Lexicography) का सम्बन्ध किसी भाषा के शब्दकोष की डिजाइन, संयोजन एवं मूल्यांकन से है.
39. नगरीय अपशिष्ट से बहु उपयोगी जैविक खाद बनाने का संयंत्र कहां स्थापित किया गया है :-
(a)ग्वालियर
(b)इंदौर
(c)खंडवा
(d)सीहोर
Ans. (a)ग्वालियर
40. मूंगा रेशम की एक ऐसी किस्म है, जो पूरे विश्व में भारत में कहाँ होती है :-
(a) असम में
(b)पांडिचेरी में
(c)पश्चिम बंगाल में
(d)केरल में
Ans. (a) असम में
41. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है:-
(a) विटामिन ‘D’ – बन्ध्यतारोधी कारक
(b)विटामिन ‘K’ – प्रतिरक्तस्रावी कारक
(c)विटामिन ‘C’- घाव भरने में सहायक
(d)विटामिन ‘E’- एंटीऑक्सीडेंट के रूप में मानव शरीर की रक्षा
Ans. (a) विटामिन ‘D’ – बन्ध्यतारोधी कारक
♦ विटामिन ‘E’ को बन्ध्यतारोधी कारक (Antisterility Factor) भी कहते हैं. विटामिन D का रासायनिक नाम केल्सिफेरॉल है.
♦इसकी कमी से बच्चों में रिकेट्स तथा वयस्कों में ऑस्टियोमैलेसिया नामक बीमारी हो जाती है
42. मध्यप्रदेश के किस जिले में विश्व बैंक की सहायता से माइक्रो अर्थक्वेक रिकॉर्डर लगाया जा रहा है :-
(a)उज्जैन
(b)इंदौर
(c)कटनी
(d)खंडवा
Ans. (d)खंडवा
43. नरवर शहर को प्राचीन काल में किस शहर के नाम से जाना जाता था :-
(a)नलपुर
(b)अमरपुर
(c)दंतपुर
(d)रामपुर
Ans. (a)नलपुर
44. सर्वप्रथम किस वर्ष रेल बजट को आम बजट से अलग पेश किया गया था :-
(a)1921
(b)1924
(c)1961
(d)2017-18
Ans. (b)1924
♦ वर्ष 1920-21 में तत्कालीन ब्रिटिश परकार द्वारा अर्थशास्त्री विलियम एकवर्थ की अध्यक्षता में एक 10 सदस्यीय समिति का गठन किया गया.
♦इस समिति की अनशंसा के आधार पर वर्ष 1924 से भारत में रेल बजट को सामान्य बजट से अलग कर दिया गया, परन्तु वर्ष 2017-18 से रेल बजट को आम बजट के साथ ही प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया है इसलिए अब पृथक् रेल बजट पेश नहीं किया जाएगा.
45. किस वर्ष से विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता रहा है :-
(a)1921
(b)1984
(c)1987
(d)1991
Ans. (c)1987
♦इस दिवस का प्रारम्भ वर्ष 1988 में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) द्वारा किया गया इसका आधार 11 जुलाई, 1987 को माना गया. इस तिथि को विश्व के 5 अरबवें शिशु का जन्म यूगोस्लाविया में हुआ था.
♦ यही कारण है कि प्रति वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है,
46. किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर नाबार्ड (NABARD) बैंक की स्थापना की गई :-
(a)शिवरामन् समिति
(b)वेंकट चलैया समिति
(c)स्वामिनाथन समिति
(d)के. सी. पन्त समिति
Ans. (a)शिवरामन् समिति
♦ नाबार्ड (National Bank for Agri culture and Rural DevelopmentNABARD) की स्थापना 12 जुलाई, 1982 को शिवरामन् समिति की संस्तुति के आधार पर की गई थी.
♦यह देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्ध कराने वाली शीर्ष संस्था है. इसका मुख्यालय मुम्बई में स्थित है.
47. मध्यप्रदेश के चेतन सोलंकी के उपनाम/उपाधि से प्रसिद्ध है :-
(a)कृषि वैज्ञानिक
(b)सोलर मैन ऑफ इंडिया
(c)भारतीय आत्मा
(d) कैप्टन
Ans. (b)सोलर मैन ऑफ इंडिया
48.अमन, ऑस या कार, बोरो या दलुआ किसकी किस्में हैं :-
(a)चना की
(b) अफीम की
(c) चाय की
(d) चावल की
Ans. (d) चावल की
49. किस जिले के सिधौली में रेल स्प्रिंग कारखाना स्थित है :-
(a)भिंड
(b)ग्वालियर
(c)मुरैना
(d)शिवपुरी
Ans. (b)ग्वालियर
50. मध्यप्रदेश में द्वितीय डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री कहां स्थापित की गई :-
(a)सीहोर
(b)इंदौर
(c)विदिशा
(d)बुधनी
Ans. (c)विदिशा
♦मध्य प्रदेश में प्रथम डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री इंदौर में स्थापित की गई
51. ग्वालियर राज्य में महाराज सिंधिया ने मध्यप्रदेश में सिंचाई विभाग की स्थापना कब की थी :-
(a) 1905 में
(b)1908 में
(c)1913 में
(d)1920 में
Ans. (a) 1905 में
52. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) का मुख्यालय कहाँ स्थित :-
(a)कोयम्बटूर
(b)मुम्बई
(c)दिल्ली
(d)लखनऊ
Ans. (d)लखनऊ
♦ भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की स्थापना 2 अप्रैल, 1990 में की गई थी. SIDBI का मुख्यालय लखनऊ में है, इसकी स्थापना का उद्देश्य लघु लघुउत्तर उद्योगों की स्थापना, उनका वित्त पोषण तथा विकास करना है.
53. मध्यप्रदेश के जल संसाधनों के समुचित एवं समृद्ध विकास के लिए जल संसाधन विभाग कब स्थापित हुआ :-
(a)1959 में
(b)1956 में
(c)1958 में
(d)1966 में
Ans. (b)1956 में
54. एक ऐसा क्षेत्र जहाँ वार्षिक वर्षा 200 सेमी से अधिक है और ढलाव पहाड़ी स्थल है, किसकी खेती अभीष्ट (Ideal) होगी:-
(a) धान की
(b) अफीम की
(c) चाय की
(d) गांजा की
Ans. (c) चाय की
55. मध्यकालीन भारत में ‘हुक्म-ए-बर आवर्द’ था :-
(a)उत्पादन लागत का सिद्धान्त
(b)आंदोलन लागत का सिद्धान्त
(c)मेहनत लागत का सिद्धान्त
(d)व्यवस्था लागत का सिद्धान्त
Ans. (a)उत्पादन लागत का सिद्धान्त
56. मध्यप्रदेश सिंचाई उदवहन निगम की स्थापना कब की गई है:-
(a)1971
(b)1972
(c)1974
(d)1976
Ans. (d)1976
57. देश में एग्रो-इकोलॉजिकल क्षेत्रों की संख्या है :-
(a)22
(b) 20
(c) 24
(d) 26
Ans. (b) 20
58. बायोमास से बिजली बनाने वाला देश का पहला गांव किस जिले का कसई है :-
(a)होशंगाबाद
(b)बैतूल
(c)रीवा
(d)सीधी
Ans. (b)बैतूल
59. निम्नलिखित में कौन एक सही सुमेलित नहीं है :-
(a)ISO-9001 – गुणवत्ता प्रमाणन के लिए
(b)ISO-14001 – पर्यावरण प्रमाणन के लिए
(c) ISO-27001 – खाद्य सुरक्षा के लिए
(d)ISO-9202 – आभूषणों की शुद्धता के लिए
Ans. (c) ISO-27001 – खाद्य सुरक्षा के लिए
♦ISO-27001→सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में है,
♦जबकि खाद्य सुरक्षा के लिए ISO-22000 है.
60. विश्व मानक दिवस कब मनाया जाता:-
(a)7 जून
(b)10 दिसम्बर
(c)7 सितम्बर
(d)14 अक्टूबर
Ans. (d)14 अक्टूबर
♦विश्व मानक दिवस प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर को मनाया जाता है.
♦वर्ष 1970 में प्रथम बार विश्व मानक दिवस मनाया गया था.
61. विलियम गौड ने ‘हरित क्रांति’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग कब किया:-
(a)1956 ई.
(b)1965 ई.
(c)1967 ई.
(d)1976 ई.
Ans. (b)1965 ई.
♦अमरीकी वैज्ञानिक डॉ. विलियम गौड ने अधिक उपज, देने वाली किस्मों के सन्दर्भ में सर्वप्रथम वर्ष 1965 में ‘हरित क्रांति’ (Green Revolution) शब्द का प्रयोग किया था.
62. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा सूचकांक-2021 में भारत किस स्थान पर रहा:-
(a)38वें
(b)40वें
(c)42वें
(d)44वें
Ans. (b)40वें
63. विश्व रंगमंच दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है:-
(a) 25 मार्च
(b)26 मार्च
(c)27 मार्च
(d)28 मार्च
Ans. (c)27 मार्च
64. स्कूल ऑफ लॉर्ड राम नामक एक अनोखी आभासी पाठशाला की शुरूआत कहाँ की गयी :-
(a)वाराणसी
(b)लखनऊ
(c) प्रयागराज
(d)गोरखपुर
Ans. (a)वाराणसी
65. इनामगाँव ताम्रपाषाण युग की एक बड़ी बस्ती है. इसका सम्बन्ध किससे है :-
(a) अवंति संस्कृति से
(b) बेसनगर संस्कृति से
(c) कयथा संस्कृति से
(d) मुंडा संस्कृति से
Ans. (c)कयथा संस्कृति से
66. हड़प्पाकाल का एक काँसे का रथ, जिसमें दो बैलों की जोड़ी जुती हुई है और इसे एक नग्न मानव आकृति चला रही है, मिला है:-
(a)दैमाबाद से
(b)रंगपुर से
(c) लोथल से
(d)खीरसरा
Ans. (a)दैमाबाद से
67. मध्य प्रदेश वित्तीय निगम की स्थापना इंदौर में कब की गई थी :-
(a)1956 में
(b)1959 में
(c)1955 में
(d)1965 में
Ans. (c)1955 में
68. वैदिक काल में किस यज्ञ में 25 यूपों के प्रयोग का विधान था:-
(a)जनमेध
(b)स्त्रीमेध
(c)संतमेध
(d)पुरुषमेध
Ans. (d)पुरुषमेध
69. बोरेगांव फूड पार्क किस जिले में स्थित है:-
(a)छिंदवाड़ा
(b)जबलपुर
(c)सागर
(d)बेतूल
Ans. (a)छिंदवाड़ा
70. मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना कब की गई थी :-
(a)1951 में
(b)1961 में
(c)1971 में
(d)1981 में
Ans. (b)1961 में
71. भारत द्वारा चन्द्रयान-3 कब प्रक्षेपित किया जाएगा:-
(a)2021
(b)2022
(c)2024
(d)2025
Ans. (a)2021
♦चन्द्रयान-3 को वर्ष 2021 के प्रारम्भ में प्रक्षेपित किए जाने की संभावना है. चन्द्रयान-3, चन्द्रयान-2 मिशन की पुनरावर्ती होगा और इसमें एक लैंडर तथा रोवर होगा, जो चन्द्रयान-2 के ही समान है, लेकिन इसमें ऑरबिटर नहीं होगा.
72.द भील (म.प्र. के भीलों का अध्ययन से संबधित है :-
(a)टी. बी. नायर
(b)स्टीफन फच
(c)श्यामाचरण दुबे
(d)वेरियर एल्विन
Ans. (a)टी. बी. नायर
73. आदिम जनजातियों के सामाजिक-धार्मिक जीवन का एक पहलू कौन सा है :-
(a) नोकम या नोकमवाद
(b) ओरम या ओरमवाद
(c) टोटम या टोटमवाद
(d) तोकम या तोकमवाद
Ans. (c) टोटम या टोटमवाद
♦आदिम जनजातियों के सामाजिक-धार्मिक जीवन का एक पहलू टोटम या टोटमवाद है।
♦टोटम पशु, पक्षी, वृक्ष या अन्य प्राकृतिक वस्तुएं होती है। अर्थात टोटम प्रकृतिवादी है। टोटम गोत्र का पहचान चिन्ह है।
74. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए संस्थान
(A) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
(B) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
(C) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र
(D) भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण
स्थापना वर्ष 1. 1861 2. 1987 3. 1959 4. 1945:-
(a)A-1,B-2,C-3,D-4
(b)A-4,B-3,C-1,D-2
(c)A-2,B-1,C-4,D-3
(d)A-3,B-1,C-2,D-4
Ans. (d)A-3,B-1,C-2,D-4
♦ संस्थानों का सही सुमेल
♦नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा 1959
♦भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण 1861
♦इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र 1987
♦भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण 1945
75. 75. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए
सूची-I (उपलब्धि/आविष्कार)
(A) पृथ्वी द्वारा सूर्य परिक्रमा (B) पाई (T) के मान का परिकलन (C) शून्य की खोज (D) शल्य चिकित्सा
सूची-II (प्राचीन भारतीय विद्वान) 1. आर्य भट्ट 2. भास्कराचार्य 3. बौधायन 4. सुश्रुत
कूट::-
(a)A-3,B-2,C-1,D-4
(b)A-3,B-4,C-1,D-2
(c)A-2,B-3,C-1,D-4
(d)A-2,B-3,C-4,D-1
Ans. (c)A-2,B-3,C-1,D-4
♦उपलब्धि/आविष्कार व प्राचीन भारतीय विद्वान का सही सुमेल
♦पृथ्वी द्वारा सूर्य परिक्रमा – भास्कराचार्य
♦पाई (T) के मानक परिकलन – बौधायन
♦शून्य अंक की खोज – आर्यभट्ट
♦ शल्य चिकित्सा के पितामह – सुश्रुत
76. भगत सिंह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए1. वह हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य थे. 2. उन्होंने बटकेश्वर दत्त के साथ 8 अप्रैल, 1928 को केन्द्रीय विधान परिषद् में बम फेंका.
कूट:-
(a) केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2 दोनों
(d)न तो 1 और न ही 2
Ans. (c)1 और 2 दोनों
♦ (1) भगत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर 1928 में दिल्ली स्थित फिरोजशाह कोटला में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन (HSRA) की स्थापना की.
(2) भगत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त के साथ मिलकर 8 अप्रैल 1929 को दिल्ली स्थित केन्द्रीय विधान परिषद् में बम फेंका. इस बम के साथ फेंके गए पर्चों पर लिखा था
कि “उनका मकसद जान लेना नहीं”.
77. निम्न में किसे ‘आदिवासियों का मसीहा’ कहा जाता है। :-
(a) ठाकुर बाबा
(b) जादुक बापा
(c) ठक्कर बापा
(d) महजुल बाबा
Ans. (c) ठक्कर बापा
78. क्लिकजैकिंग क्या है :-
(a)वेब प्रयोक्ताओं को गोपनीय जानकारी प्रकट करने के लिए फुसलाने वाली एक दुर्भावपूर्ण तकनीक
(b)एक बिट सेकण्ड में डाटा भेजने और प्राप्त करने वाला एक साधन
(c)कम्प्यूटर इंजीनियरी का एक रूप
(d)किसी छवि को मॉनीटर पर दिखाने के लिए प्रयुक्त एक अंकीय प्रक्रिया
Ans. (a)वेब प्रयोक्ताओं को गोपनीय जानकारी प्रकट करने के लिए फुसलाने वाली एक दुर्भावपूर्ण तकनीक
♦ (Clickjacking)-ऐसी दुर्भावनापूर्ण तकनीक है जिसमें वेब प्रयोक्ताओं को किसी सामान्य से दिखने वाले वेब पेज पर क्लिक करवाकर छल से उनकी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ली जाती है या उनके कम्प्यूटर का नियंत्रण
भी प्राप्त किया जा सकता है.
79. एसेम्बली लैंग्वेज क्या है :-
(a)मशीन लैंग्वेज
(b)हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(c)लो लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(d) कम्प्यूटरों को असैम्बल करने के लिए लैंग्वेज
Ans. (c)लो लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
♦ कम्प्यूटिंग (Computing) सिस्टम कई प्रकार की भाषाओं जैसे मशीन लैंग्वेज हाई लेवल और लो-लेवल लैंग्वेज का प्रयोग किया जाता है.
♦एसेम्बली लैंग्वेज एक लो-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसमें प्रत्येक स्टेटमेंट एक मशीन कोड इंस्ट्रक्शन के सदृश होता है.
80. देश का पहला डायनासोर संग्रहालय पार्क किस राज्य में खोला गया है:- :-
(a)हरियाणा
(b)गुजरात
(c)उत्तराखंड
(d)हिमाचल प्रदेश
Ans. (b)गुजरात
♦गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने महिसागर जिले में देश के पहले डायनासोर संग्रहालय और जीवाश्म पार्क का 08 जून 2019 को उद्घाटन किया।
81. ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों के रूपान्तरण में कौन एक सही सुमेलित नहीं है :-
(a)विद्युत बल्ब – वैद्युत ऊर्जा से ऊष्मा एवं प्रकाश
(b) माइक्रोफोन- ध्वनि ऊर्जा से वैद्युत ऊर्जा
(c)विद्युत सेल- विद्युत ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा
(d)सितार- यांत्रिक ऊर्जा से ध्वनि ऊर्जा
Ans. (c)विद्युत सेल- विद्युत ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा
♦ विद्युत् सेल रासायनिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलता है
82. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है:-
(a)जड़त्व का नियम सर्वप्रथम गैलीलियो ने दिया
(b)हाइड्रोमीटर प्लवन के सिद्धान्त पर कार्य करता है
(c)भारतीय वैज्ञानिक आर्य भट्ट ने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर आकर्षित होती हैं
(d)ग्रहों की गति के नियम कैप्लर ने प्रतिपादित किए थे
Ans. (c)भारतीय वैज्ञानिक आर्य भट्ट ने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर आकर्षित होती हैं
♦भारतीय वैज्ञानिक ब्रह्मगुप्त ने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर आकर्षित होती हैं.
83. निम्नलिखित में कौन कथन असत्य है:-
(a)विद्युत बल्ब में नाइट्रोजन व आर्गन गैस भरी जाती है।
(b)विश्व का सबसे महँगा पदार्थ ‘एंडोहेड्रल फुलरीन’ है।
(c)भारत में बिटुमिनस कोयले का सर्वाधिक उत्पादन होता है
(d)मतदान के समय प्रयुक्त अमिट स्याही सिल्वर आयोडाइड से बनती है
Ans. (d)मतदान के समय प्रयुक्त अमिट स्याही सिल्वर आयोडाइड से बनती है
♦ मतदान के समय प्रयुक्त अमिट स्याही सिल्वर नाइट्रेट से बनती है, जबकि सिल्वर आयोडाइड का कृत्रिम वर्षा में प्रयोग किया जाता है.
84. देश का पहला पहला डिजिटल गार्डन किस राज्य में बनाया जा रहा है :-
(a) केरल
(b)उत्तराखंड
(c)हिमाचल प्रदेश
(d)जम्मू कश्मीर
Ans. (a) केरल
85. भारत का पहला विदेशी पक्षी पार्क कहां खोला गया है :-
(a)नई दिल्ली
(b)लखनऊ
(c)मुंबई
(d)पटना
Ans. (c)मुंबई
86. भारत में चावल की खेती उन क्षेत्रों में होती है, जहाँ वार्षिक वर्षा होती है:-
(a)100 सेमी से अधिक होती है
(b)150 सेमी से अधिक होती है
(c)200 सेमी से अधिक होती है
(d)250 सेमी से अधिक होती है
Ans. (a)100 सेमी से अधिक होती है
87. परीछा बाँध किस नदी पर बनाया गया:-
(a)चम्बल
(b)बेतवा
(c) नर्मदा
(d)गंगा
Ans. (b)बेतवा
♦पारीछा बाँध, पारीछा क़स्बा के पास बेतवा नदी पर बनाया गया है, जो झांसी से झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 25 पर लगभग 25 किमी दूर है।
♦इसका जलाशय झांसी से 34 किमी दूर नॉटघाट पुल तक बहने वाला पानी का एक विशाल भण्डार मनोरंजन हेतु एक आदर्श स्थान है।
88. भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है:-
(a)झारखंड
(b)उत्तराखंड
(c)हिमाचल प्रदेश
(d)आंध्र प्रदेश
Ans. (c)हिमाचल प्रदेश
89. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा भारतीय पोषण कृषि कोष की शुरुआत कब की गई है :-
(a)18 नवंबर 2019
(b)18 नवंबर 2018
(c)18 नवंबर 2017
(d)18 नवंबर 2020
Ans. (a)18 नवंबर 2019
90. सर्वोच्च न्यायालय ने 134 वर्ष पुराने अयोध्या राम मंदिर एवं बाबरी मस्जिद विवाद के बहुप्रतीक्षित फैसले को भूमि शीर्षक विवाद का फैसला कब सुनाया :-
(a)09 जनवरी 2019 को
(b)09 नवंबर 2019 को
(c)09 फरवरी 2019 को
(d)09 मार्च 2019 को
Ans. (b)09 नवंबर 2019 को
91. राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है :-
(a)भोपाल
(b)जबलपुर
(c) झाँसी
(d)मैसूर
Ans. (b)जबलपुर
♦राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान अनुसंधान केन्द्र जबलपुर (म. प्र.) में स्थित है.
♦खरपतवार वे अवांछित पौधे हैं जो किसी स्थान पर बोए बिना उगते हैं और जिनकी उपस्थिति किसान को लाभ की तुलना में हानिकारक अधिक है.
92. निम्नलिखित में से किस देश में विश्व का सर्वाधिक वन क्षेत्र है :-
(a)रूस
(b)कनाडा
(c)यू. एस. ए.
(d)ब्राजील
Ans. (a)रूस
♦सर्वाधिक वन क्षेत्र वाले 4 देश
♦ सोवियत संघ -815 मिलियन हेक्टेअर ♦ब्राजील -497 मिलियन हेक्टेअर
♦ कनाडा- 347 मिलियन हेक्टेअर
♦ यू. एस. ए. -310 मिलियन हेक्टेअर
93. निम्ने में से कोल जनजाति की पंचायत कौन सी है :-
(a)गोहिया
(b)नोहिया
(c)टोहिया
(d)पोहिया
Ans. (a)गोहिया
94. किस राज्य में देश का पहला टायर पार्क बनाया जा रहा है :-
(a)उत्तराखंड
(b)पश्चिम बंगाल
(c)केरल
(d)उत्तर प्रदेश
Ans. (b)पश्चिम बंगाल
95. ठक्कर बापा ने भारतीय आदिम जाति सेवक संघ की स्थापना कब की थी :-
(a)1958
(b)1968
(c)1938
(d)1948
Ans. (d)1948
96. किस नगर को ‘स्मोक सिटी ऑफ इण्डिया’ की उपमा प्रदान की गयी:-
(a)इलाहाबाद
(b)कोलकाता
(c)मुम्बई
(d)देहरादून
Ans. (b)कोलकाता
♦ ‘स्मोक सिटी ऑफ इण्डिया’ के नाम से कोलकाता को जाना है, जो पश्चिम बंगाल की राजधानी है.
97. किस वर्ष ‘रामसर संधि’ पर हस्ताक्षर किए गए :-
(a)1969
(b)1970
(c)1971
(d)1976
Ans. (c)1971
98. विश्व में सर्वाधिक रबर वृक्ष क्षेत्रफल वाला देश कौनसा है :-
(a)भारत
(b)मलेशिया
(c) कम्बोडिया
(d)थाइलैण्ड
Ans. (d)थाइलैण्ड
♦वर्ष 2020 में शीर्ष 4 रबर वृक्ष क्षेत्रफल वाले देश हैं
1. थाइलैण्ड (3537 हजार हेक्टेयर)
2. मलेशिया (1073 हजार हेक्टेयर)
3. भारत (882 हजार हेक्टेयर)
4. कम्बोडिया (559 हजार हेक्टेयर)
99. भारत की पहली वैश्विक मेगा विज्ञान प्रदर्शनी ‘विज्ञान समागम’ का आयोजन किस शहर में किया गया :-
(a)लखनऊ
(b)मुंबई
(c)कोलकाता
(d)नई दिल्ली
Ans. (c)कोलकाता
100. अमरीकी ओपन टेनिस 2020 में पुरुष एकल विजेता कौन हैं :-
(a)डोमिनिक थिएम
(b)अलेक्जेंडर ज्वेरेव
(c)मेट पाविक
(d)निकोला मेक्टिक
Ans. (a)डोमिनिक थिएम
♦अमरीकी ओपन टेनिस-2020 का पुरुष एकल खिताब आस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को पराजित कर हासिल किया.