केंद्रीय बजट 2025 से संबंधित Top 15 Quiz



जिस भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से से संबंधित प्रश्न पूछे जाने हैं उसके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि हमने इसमें महत्वपूर्ण 15 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल किए हैं जो आपकी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वरदान साबित हो सकते हैं


This post is going to be very important for all the competitive exams in which questions related to general knowledge are to be asked because we have included important 15 objective questions in it which can prove to be a boon for your various competitive exams


Q1.केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार मखाना बोर्ड किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?

(a) मध्यप्रदेश

(b) राजस्थान

(c) बिहार

(d) असम 

Answer→(c) बिहार

Solution:→केंद्रीय बजट में घोषणा की गई है कि रोजगार उपलब्ध करने हेतु केंद्र सरकार की ओर से  बिहार

में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा….

Q2. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कौन सी वीं बार बजट पेश किया?

(a) 6वीं

(b) 7वीं

(c) 8वीं

(d) 9वीं

Answer→(c) 8वीं

Solution:→केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया

Q3. केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट को कितने लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है?

(a) 3 लाख

(b) 2 लाख

(c) 2.5 लाख

(d) 3.5 लाख

Answer→(a) 3 लाख

Solution:→केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है।यह फैसला 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा, जिससे देश के करोड़ों किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।

Q4. केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार कितने करोड़ रुपए से 3 AI एक्सीलेंस सेंटर बनाए जायेंगे?

(a) 400 करोड़ रुपए 

(b) 500 करोड़ रुपए 

(c) 600 करोड़ रुपए 

(d) 700 करोड़ रुपए 

Answer→(b) 500 करोड़ रुपए 

Solution:→ देश में 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे, जो कि AI पर आधारित होंगे।

Q5. केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार MSME लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया है? 

(a) 6 करोड़ रुपये

(b) 7 करोड़ रुपये

(c) 9 करोड़ रुपये

(d) 10 करोड़ रुपये

Answer→(d) 10 करोड़ रुपये

Solution:→सूक्ष्म उद्यमों के लिए MSME क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाएगा, जिससे अगले पांच वर्षों में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट मिलेगा।

Q6. केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार स्टार्टअप के लिए लोन 10 से बढ़ाकर कितने रुपए कर दिया है? 

(a) 12 करोड़ रुपए

(b) 20 करोड़ रुपए

(c) 15  करोड़ रुपए

(d) 25 करोड़ रुपए

Answer→(b) 20 करोड़ रुपए

Solution:→केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार स्टार्टअप के लिए लोन 10 से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए कर दिया 

Q7. केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार ग्रामीण विकास के लिए कितने रुपये का प्रावधान किया गया है?

(a) 1.88 लाख करोड़ रुपये

(b) 2.88 लाख करोड़ रुपये

(c) 3.88 लाख करोड़ रुपये

(d) 1.18 लाख करोड़ रुपये

Answer→(a) 1.88 लाख करोड़ रुपये

Solution:→केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार ग्रामीण विकास के लिए 1.88 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है

Q8. कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कौन सी योजना शुरू करेगी? 

(a) प्रधानमंत्री शुभ-धान्य योजना

(b) प्रधानमंत्री जन-धान्य योजना

(c) प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना

(d) प्रधानमंत्री मोदी-धान्य योजना

Answer→(c) प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना

Solution:→पीएम धन धान्य कृषि योजना के तहत देशभर के उन 100 जिलों को कवर किया जाएगा, जहां कृषि उत्पादकता कम है। इस योजना का लाभ देशभर के 1.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा।

Q9. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए बजट 2025 में कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है?

(a) 52,832 करोड़ रुपये 

(b) 53,832 करोड़ रुपये 

(c) 54,832 करोड़ रुपये 

(d) 55,832 करोड़ रुपये 

Answer→(c) 54,832 करोड़ रुपये

Solution:→  प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए बजट 2025 में 54,832 करोड़ रुपये  का प्रावधान किया गया है

Q10. केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार महिला सशक्तिकरण के लिए कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है?

(a) 19,005 करोड़ रुपये 

(b) 29,005 करोड़ रुपये 

(c) 39,005 करोड़ रुपये 

(d) 29,005 करोड़ रुपये 

Answer→(a) 19,005 करोड़ रुपये 

Solution:→केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार महिला सशक्तिकरण के लिए 19,005 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. आजीविका मिशन के तहत गांव-गांव में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का अभियान चलाया जाएगा , जिससे गरीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल किया जा सके.

Q11. केंद्र सरकार ने 12 लाख रुपये तक इनकम फ्री करने का फैसला किया है जो इनकम टैक्स कानून-1961 की किस धारा   के तहत छूट में इस प्रकार वृद्धि की जाएगी?

(a) धारा-87B

(b) धारा-87C

(c) धारा-87D

(d) धारा-87A

Answer→(d) धारा-87A

Solution:→नई टैक्स रिजीम में भी सरकार ने इनकम टैक्स रिबेट के फायदे का दायरा बढ़ा दिया है. पिछले साल जुलाई में सरकार ने बजट में न्यू टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री करके स्लैब्स को चेंज किया था. इसमें भी स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ 7.75 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई थी. अब सरकार ने 12.75 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है जो इनकम टैक्स कानून-1961 की धारा-87A  के तहत छूट में इस प्रकार वृद्धि की जाएगी

Q12.केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार  किस राज्य में यूरिया प्लांट की स्थापना होगी ?

(a) मध्यप्रदेश

(b) हरियाणा

(c) बिहार

(d)असम

Answer→(d)असम

Solution:→असम के नामरूप में यूरिया प्लांट की स्थापना होगी। असम के नामरूप में बनने वाला यह प्लांट 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला संयंत्र होगा। इसके अलावा पूर्वी क्षेत्र में तीन निष्क्रिय यूरिया प्लांटों को दोबारा खोला जाएगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से यूरिया की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Q13. किस राज्य में नेशनल इंस्ट्टीयू ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट स्थापित किया जाएगा?

(a) झारखंड में

(b) आंध्र प्रदेश में

(c) बिहार में

(d) मध्यप्रदेश 

Answer→(c) बिहार में

Solution:→बिहार में नेशनल इंस्ट्टीयू ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट स्थापित किया जाएगा। नेशनल इंस्ट्टीयू ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट  संस्थान के स्थापित होने से, किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें कौशल के अवसर प्रदान करने और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी।

Q14. केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार अगले 5 वर्षों में कितने सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी?

(a) 40,000

(b) 30,000

(c) 90,000

(d) 50,000 

Answer→(d) 50,000 

Solution:→वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार अगले 5 वर्षों में 50,000 सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी। उन्होंने अपने बजट भाषण में घोषणा कि, ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को सभी सरकारी माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों तक भी बढ़ाया जाएगा। 

Q15. केंद्रीय बजट 2025 के अनुसार सरकार द्वारा कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए कितने  साल का कपास मिशन शुरु किया जाएगा?

(a) 4

(b) 5

(c) 8

(d) 10

Answer→(b) 5

Solution:→कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन। इससे देश का कपड़ा उद्योग मजबूत होगा।


Q1. According to the Union Budget 2025, in which state will the Makhana Board be established?

(a) Madhya Pradesh

(b) Rajasthan

(c) Bihar

(d) Assam

Answer→(c) Bihar

Solution:→It has been announced in the Union Budget that the Makhana Board will be formed in Bihar by the Central Government to provide employment….

Q2. For which th time did Finance Minister Nirmala Sitharaman present the budget in Parliament?

(a) 6th

(b) 7th

(c) 8th

(d) 9th

Answer→(c) 8th

Solution:→Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the Union Budget for the eighth time on 1 February 2025

Q3. According to the Union Budget 2025, the limit of Kisan Credit Card (KCC) has been increased from how many lakhs to 5 lakh rupees?

(a) 3 lakh
(b) 2 lakh
(c) 2.5 lakh
(d) 3.5 lakh
Answer→(a) 3 lakh

Solution:→The central government has increased the limit of Kisan Credit Card (KCC) from Rs 3 lakh to Rs 5 lakh. This decision will come into effect from April 1, 2025, which will directly benefit crores of farmers of the country.
Q4. According to the Union Budget 2025, 3 AI Excellence Centers will be built with how many crores of rupees?
(a) Rs 400 crore
(b) Rs 500 crore
(c) Rs 600 crore
(d) Rs 700 crore
Answer→(b) Rs 500 crore

Solution:→ 3 Centers of Excellence will be established in the country, which will be based on AI.
Q5. As per the Union Budget 2025, the MSME loan guarantee cover has been increased from Rs 5 crore to Rs 10 crore?
(a) Rs 6 crore
(b) Rs 7 crore
(c) Rs 9 crore
(d) Rs 10 crore
Answer→(d) Rs 10 crore
Solution:→The MSME credit guarantee cover for micro enterprises will be increased from Rs 5 crore to Rs 10 crore, providing an additional Rs 1.5 lakh crore credit over the next five years.

Q6. As per the Union Budget 2025, the loan for startups has been increased from Rs 10 to how many rupees?
(a) Rs 12 crore
(b) Rs 20 crore
(c) Rs 15 crore
(d) Rs 25 crore
Answer→(b) Rs 20 crore

Solution:→According to the Union Budget 2025, the loan for startups has been increased from Rs 10 to Rs 20 crore

Q7. According to the Union Budget 2025, how much amount has been provisioned for rural development?

(a) Rs 1.88 lakh crore
(b) Rs 2.88 lakh crore
(c) Rs 3.88 lakh crore
(d) Rs 1.18 lakh crore
Answer→(a) Rs 1.88 lakh crore

Solution:→According to the Union Budget 2025, a provision of Rs 1.88 lakh crore has been made for rural development
Q8. Which scheme will be launched by the Central Government to increase agricultural productivity?

(a) Pradhan Mantri Shubh-Dhanya Yojana
(b) Pradhan Mantri Jan-Dhanya Yojana
(c) Pradhan Mantri Dhan-Dhanya Yojana
(d) Pradhan Mantri Modi-Dhanya Yojana
Answer→(c) Pradhan Mantri Dhan-Dhanya Yojana

Solution:→Under the PM Dhan Dhanya Krishi Yojana, 100 districts across the country will be covered, where agricultural productivity is low. More than 1.7 crore farmers across the country will get the benefit of this scheme.

Q9. How many crore rupees have been provisioned in Budget 2025 for Pradhan Mantri Awas Yojana-Rural?

(a) Rs 52,832 crore
(b) Rs 53,832 crore
(c) Rs 54,832 crore
(d) Rs 55,832 crore
Answer→(c) Rs 54,832 crore

Solution:→ A provision of Rs 54,832 crore has been made in Budget 2025 for Pradhan Mantri Awas Yojana-Gramin
Q10. According to Union Budget 2025, how many crore rupees have been provisioned for women empowerment?
(a) Rs 19,005 crore

(b) Rs 29,005 crore

(c) Rs 39,005 crore

(d) Rs 29,005 crore

Answer→(a) Rs 19,005 crore

Solution:→According to the Union Budget 2025, a provision of Rs 19,005 crore has been made for women empowerment. Under the Livelihood Mission, a campaign will be run to economically empower women in every village, so that the goal of poverty-free India can be achieved.

Q11. The central government has decided to make income up to Rs 12 lakh free, under which section of the Income Tax Act-1961, the exemption will be increased in this way?

(a) Section-87B
(b) Section-87C
(c) Section-87D
(d) Section-87A
Answer→(d) Section-87A

Solution:→In the new tax regime also, the government has increased the scope of the benefit of income tax rebate. In July last year, the government had changed the slabs in the new tax regime by making income up to Rs 7 lakh tax free. In this also, income up to Rs 7.75 lakh with standard deduction became tax free. Now the government has made income up to Rs 12.75 lakh tax free, which will be increased in the exemption under Section-87A of the Income Tax Act-1961 as follows

Q12. According to the Union Budget 2025, in which state will a urea plant be established?

(a) Madhya Pradesh
(b) Haryana
(c) Bihar
(d) Assam
Answer→(d) Assam

Solution:→Urea plant will be established in Namrup, Assam. This plant to be built in Namrup, Assam will have an annual capacity of 12.7 lakh metric tonnes. Apart from this, three inactive urea plants in the eastern region will be reopened. This decision of the central government will help in increasing the supply of urea.
Q13. In which state will the National Institute of Food Technology and Management be established?
(a) In Jharkhand
(b) In Andhra Pradesh
(c) In Bihar
(d) Madhya Pradesh
Answer→(c) In Bihar

Solution:→National Institute of Food Technology and Management will be established in Bihar. The establishment of the National Institute of Food Technology and Management Institute will help in increasing the income of farmers and providing them skill opportunities and generating employment for the youth.
Q14. According to the Union Budget 2025, how many government schools will have Atal Tinkering Labs in the next 5 years?

(a) 40,000

(b) 30,000

(c) 90,000

(d) 50,000

Answer→(d) 50,000

Solution:→According to Finance Minister Nirmala Sitharaman, Atal Tinkering Labs will be set up in 50,000 government schools in the next 5 years. She announced in her budget speech that broadband connectivity will also be extended to all government secondary and primary schools.

Q15. According to the Union Budget 2025, how many years of Cotton Mission will be launched by the government to increase cotton production?

(a) 4
(b) 5
(c) 8
(d) 10