21 दिसंबर 2024 वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली: करंट अफेयर्स
21 दिसम्बर 20:Current Affairs Quiz:करेंट अफेयर्स

प्रश्न- 1. अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस’ दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 17 दिसंबर
(b) 18 दिसंबर
(c) 19 दिसंबर
(d) 20 दिसंबर
Answer:-(d) 20 दिसंबर
प्रश्न-2. भारत ने युग युगीन भारत राष्ट्रीय संग्रहालय की स्थापना के लिए किस देश के साथ साझेदारी की है ?
(a) अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) रूस
Answer:-(b) फ्रांस
प्रश्न 3. हाल ही में एशियाई रोल बॉल चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जा रहा है.?
(a) ओड़िशा
(b) राजस्थान
(c) गोवा
(d) मध्य प्रदेश
Answer:-(c) गोवा
प्रश्न- 4. ट्रेवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 मे भारत की रैंक क्या है?
(a) 39 वां
(b) 38 वां
(c) 40 वां
(d) 42 वां
Answer:-(a) 39 वां
प्रश्न-5. राष्ट्रीय तानसेन पुरस्कार 2023 से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?
(a) स्वप्न चौधरी
(b) आशा भोसले
(c) आर माधवन
(d) कोई नहीं
Answer:-(a) स्वप्न चौधरी
प्रश्न 6. भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मनजीत सिंह
(b) राममोहन राव
(c) विनोद बंसल
(d) कोई नहीं
Answer:-(b) राममोहन राव
प्रश्न 7. हाल ही में बांग्लार बारी आवास योजना किस राज्य में शुरू की गयी है ?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
Answer:-(d) पश्चिम बंगाल
प्रश्न 8. हाल ही में एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
(a) दोहा
(b) मुंबई
(c) दुबई
(d) कोई नहीं
Answer:-(a) दोहा
प्रश्न 9. हिन्दी भाषा के लिए किसे साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 प्रदान किया जाएगा?
(a) ईस्टरिन किरे
(b) अरुंधती राय
(c) गगन गिल
(d) कोई नहीं
Answer:-(c) गगन गिल
प्रश्न-10. हाल ही में माइक्रोमैक्स ने किस देश की स्टोरेज चिप कंपनी से साझेदारी की है?
(a) जापान
(b) ताइवान
(c) चीन
(d) रूस
Answer:-(b) ताइवान