MP Daily Current Affairs Fact
♦मध्यप्रदेश में स्वभव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” अभियान का आयोजन कब किया जाएगा → 13 फरवरी 2025 को(सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग)
♦विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन के लिये मध्यप्रदेश के कितन किसानों से 43 लाख 52 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है→6 लाख 69 हजार(खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत)
♦मध्यप्रदेश के किस जिले के तराना में मां उमिया माता का मंदिर स्थित है→उज्जैन
Karpit Academy
♦मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़े को कितने रुपए के मान से दिए जाते हैं→ 49 हजार रुपए
♦मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना के अंतर्गत फरवरी 2025 तक लगभग कितनी महिलाओं को लाभ मिल रहा है→ 01 करोड़ 27 लाख महिलाओं को(वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत प्रति माह 1250 रुपए दिए जा रहे हैं,प्रत्येक माह मध्यप्रदेश शासन द्वारा 1553 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं)
Today Quiz-
Q.मध्यप्रदेश किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष किसानों को कितने रुपए का लाभ दिया जाता है?
(a)₹6000
(b)₹4000
(c)₹12000
(d)₹10000
आपकी सफलता ही हमारा संकल्प है….
Last Quiz Ans-Q.मध्यप्रदेश की कुल कितने कृषि उपज मण्डी समिति हैं?
(d)259
