प्रतिदिन करेंट अफेयर्स:(Current Affairs)
सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण
08 दिसम्बर 2024:करेंट अफेयर्स

♦भारत- बंग्लादेश का 53वा मैत्री दिवस कब मनाया गया है → 6 दिसंबर 2024 को
(इसी दिन भारत ने वर्ष 1971 में बांग्लादेश को मान्यता दी थी)
♦कौन सा देश ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ (NDB) का नौवाँ सदस्य कौन सा देश बना है → मिस्र
♦न्यू डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है → शंघाई (चीन) में
♦सार्क चार्टर दिवस का आयोजन कब किया जाता है →8 दिसम्बर को
♦दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) की स्थापना →8 दिसंबर 1985 को ढाका मे
♦ दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) का मुख्यालय स्थित है→ काठमांडू (नेपाल) मे
♦दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के सदस्य देश है→ 8
सदस्य देश (अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान ,श्रीलंका)
♦सार्क के पर्यवेक्षक सदस्य देश हैं→ 9 देश [ (1) ऑस्ट्रेलिया (2) चीन (3) यूरोपियन यूनियन (4) ईरान (5) जापान (6) रिपब्लिक ऑफ कोरिया (7) मॉरीशस (8) म्याँमार एवं (9) संयुक्त राज्य अमेरिका ]
♦सार्क का उद्देश्य → दक्षिण एशिया के लोगों के कल्याण को बढ़ावा देना एवं उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना
♦भारत का कौन सा प्रसिद्ध त्यौहार 2024 में अपना 25वां वर्ष मना रहा है →नागालैंड का हॉर्नबिल महोत्सव जो 2000 में शुरू हुआ था
♦ अन्ना चक्र और स्कैन (एनएफएसए के लिए सब्सिडी दावा आवेदन) पोर्टल का शुभारंभ किसने किया है→ उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार
♦ अन्ना चक्र और स्कैन (एनएफएसए के लिए सब्सिडी दावा आवेदन) पोर्टल के शुभारंभ का उद्घाटन किसने किया है →प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री
♦अन्ना चक्र और स्कैन (एनएफएसए के लिए सब्सिडी दावा आवेदन) पोर्टल का शुभारंभ समारोह कहाँ आयोजित किया गया था →5 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में
♦मेघालय की जलवायु-अनुकूली समुदाय आधारित जल संचयन परियोजना के लिए एशियाई विकास बैंक ने कितना ऋण स्वीकृत किया है → $50 मिलियन
♦पृथ्वी पर सबसे अधिक आर्द्र स्थान कौन सा है → मेघालय के म्वसिनराम में दुनिया में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई
♦एशियाई विकास बैंक के कितने सदस्य देश हैं → 69
♦भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रोब 3 अंतरिक्ष यान को प्रक्षेपित करने के लिए किस रॉकेट का इस्तेमाल किया है → पीएसएलवी सी-59
♦अंतर्राष्ट्रीय बैंक दिवस मनाया गया है → 4 दिसम्बर को
♦भारत में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है – प्रतिवर्ष 07 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस मनाया जाता है→ 7 दिसम्बर को
♦कैबिनेट ने देश के उन जिलों में 28 नए नवोदय विद्यालय स्थापित करने की मंजूरी दी, जहां ये नहीं हैं→ 6 दिसंबर 2024 को
♦ देश का पहला स्वदेशी एंटीबायोटिक→- नैफिथ्रोमाइसिन
Very good current Affairs plz provide pdf pdf download link also vedio